Motorola Moto G86 Release Date In India: मोटोरोला जल्द ही भारत में लांच करेगा अपना दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Motorola Moto G86 Release Date In India: दोस्तों मोटरोला अपने सस्ते और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की वजह से आज के समय में भारत की मोबाइल मार्केट में मोटरोला राज करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोटरोला कंपनी एक बार फिर अपने बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करके मार्केट में दूसरी कंपनियों के पसीने छुड़ाने वाली है। भारत में अभी कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि मोटरोला भाव जल्द यानी अगले साल 5 सितंबर 2024 को अपने नए स्मार्टफोन Motorola Moto G86 को भारत की मोबाइल मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

लेकिन जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत की मीडिया मोटरोला के इस फोन को पहले ही कंपनी ने अपने नई स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी दी है, कंपनी के अनुसार इस फोन में अब तक के मोटरोला के सबसे दमदार फीचर्स इस स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाले है, जो अभी तक किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन में हमें देखने को नहीं मिली है।

मोटरोला कंपनी के मुताबिक, Moto G86 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का तक का कैमरा मिल सकता है। और इसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलेगी। मोटरोला के इस नए स्मार्टफोन Motorola Moto G86 के डिस्प्ले में 6.56 इंच का अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। मोटरोला कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलता है। और इसके अलावा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की ख़ास बात ये है की इसमें कंपनी ने Mediatek Dimensity 8200 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसलिए की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि Motorola Moto G86 Full Specification के बारे मे और इसकी भारत में कब आमद होगी इसके बारे में जानते है।

Motorola Moto G86 Release Date In India

देखिये अगर आप स्मार्टफोन की दुनिया में रूचि रखते है तो आपको ये पता होगा की अभी हाल ही में मोटोरोला कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Moto edge 40 Neo को भारत में लांच किया था। इस लिए अब खबर ऐसी आ रही है की कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन Motorola Moto G86 को भारत में अगले साल यानि 5 सितम्बर 2024 में लांच कर सकती है, वैसे अभी तक कंपनी की जानिब से इस स्मार्टफोन के रिलीज़ की कोई ऑफिसियल डेट नहीं आयी है।

भारत के डिफरेंट मीडिया रिपोर्ट और Rumored के अनुसार मोटरोला कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन Motorola Moto G86 को 5 सितंबर 2024 में भारत के मोबाइल मार्केट में सेल के लिए उतार सकती है। खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन को मोटोरोला कंपनी भारत में मार्केटिंग करने के लिए जनवरी से स्टार्ट करने वाली है।

Motorola Moto G86 Display

मोटोरोला कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दिए जानी की बात की ही। और इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का होगा। और इस के डिस्प्ले का पिक्सल डेन्सिटी 393 ppi है। इसके डिस्प्ले में एंटी फिंगर प्रिंट कोटिंग, वाटर रिपेलन्ट डिज़ाइन और HDR10 जैसे फीचर्स दो किया जायेगा। इन सब के इलावा इसके डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले पंच होल डिज़ाइन में है।

Motorola Moto G86 Camera

चलिए अब हम आपको मोटोरोला के इस नये स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में जानते है, इस स्मार्टफोन में हमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर को दिया गया है। इसके इलावा 13MP और 2MP का रियर कैमरा सेंसर भी दिया। दोस्तों यह तो बात हुई फोन के रियर कैमरा की तो चलिए अब हम वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट कैमरा की भी बात कर लेते हैं, इसके फ्रंट कैमरा में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। इसके कैमरा के अलावा इसमें LED फ्लैशलाइट, HDR और पैनोरोमा जैसे फीचर्स दिया गया है।

Motorola Moto G86 Battery

मोटरोला कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G86 में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की पावरफुल बैटरी को दिया है। जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। मोटरोला मोटो g86 को चार्ज करने के लिए इसमें USB Type C2.0 का चार्जर केबल भी दिया गया है।

इन सब को भी पढ़ें:

Share It

13 thoughts on “Motorola Moto G86 Release Date In India: मोटोरोला जल्द ही भारत में लांच करेगा अपना दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन”

  1. Certainly, a great deal remains unknown regarding this topic. Your arguments are well-reasoned and persuasive. Your sharing of the content was really appreciated; each quote was fantastic. Persist in sharing and never cease inspiring others.

    Reply
  2. I do trust all the ideas youve presented in your post They are really convincing and will definitely work Nonetheless the posts are too short for newbies May just you please lengthen them a bit from next time Thank you for the post

    Reply
  3. Nice blog here Also your site loads up fast What host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

    Reply
  4. Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job

    Reply
  5. hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you

    Reply
  6. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply
  7. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

    Reply
  8. Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept

    Reply
  9. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do it Your writing style has been amazed me Thank you very nice article

    Reply

Leave a Comment